Tamil Actor Composer Vijay Antony 16 Year Daughter Passes Away, Reason Reveal | Boldsky

2023-09-19 152

Vijay Antony Daughter Meera Passes Away: कंपोजर, एक्टर और प्रोड्यूसर विजय एंटनी की बेटी मीरा की 19 सितंबर यानी आज सुबह मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विजय की 16 साल की बेटी ने सुसाइड की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा को उनके चेन्नई स्थित आवास पर फांसी पर लटके पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की बेटी डिप्रेशन में थीं और इसका इलाज भी करा रही थीं.

Tamil Actor Composer Vijay Antony 16 Year Old Daughter passes away. Family is in shock as the young girl was suffering from depression.

#VijayAntonyDaughterPassesAway
~HT.98~PR.111~ED.120~